पृष्ठ

मंगलवार, 19 मार्च 2024

हमारे देश में टोल टैक्स बंद होना चाहिए

 हमारे देश में खाने से लेकर धोने तक पर हर चीज पर टैक्स लिया जा रहा है। उसके बाद भी टोल टैक्स देना पड़ता है

यदि यह टोल टैक्स बंद हो जाए तो बहुत सारी चीज खाने-पीने की और जो हम यूज उसे करते हैं वह सस्ती हो जाएं। डीजल पर टैक्स पेट्रोल पर टैक्स गाड़ी खरीदो तो टैक्स गाड़ी का गाड़ी के हर पार्ट्स पर ढेर सारा tax। उसके बाद भी टोल टैक्स ।बैंक जो रोड बनाने के लिए कर्ज देती है ठेकेदार को वह भी तो जनता का पैसा है बैंक ने थोड़ा ना कहीं से कमाया है। जब ठेकेदार बैंक से कर्जा लेकर हाईवे रोड बनाएगा तो जो टैक्स का पैसा है वह कहां जा रहा है। 

गुरुवार, 7 मार्च 2024

हमारे देशवासियों के लिए ही कठिनाई पैदा कर दी गई है

 मान लीजिए किसी बुजुर्ग का आधार कार्ड नहीं बना अब उनके पैर कवर में लटक रहे हैं संपत्ति के लिए उनका आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के लिए आधार कार्ड जरूरी है अब उनके अंतिम दिनों में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर जा रहे हैं आधार केंद्र में अब नियम यह हो गया है के स्टेट और सेंट्रल से दोनों से वेरीफाई होगा तब जाकर 18 साल से ऊपर के बंदे का आधार कार्ड बनेगा उसके लिए कम से कम 180 दिन मतलब 6 महीने का समय चाहिए पड़ता है यह है 5G की स्पीड।

 यह कुछ दूसरे देशों के लोगों के लिए नियम कायदे बनाए गए थे ताकि वे लोग फर्जी नागरिकता न ले ले लेकिन इसका नुकसान देशवासियों को हो रहा है।  यमराज थोडे ही वेट करेंगे कि उसका आधार कार्ड बने और वह उसको लेकर जाएं।

जागों रे

 हमारे हिंदुओं के त्योहारों को कुछ रंगे सियारों और बगुला भक्तों ने अपने बिजनेस के लिए महोत्सव में कन्वर्ट कर दिया है यह महोत्सव पब्लिक पब्लिसिटी की मदद से मनाते हैं और उनमें इनकी कमाई होती है अरे हिंदुओं जागो। रात दिन गाना सुनने से कुछ नहीं होगा जागना पड़ता है अपने त्यौहार अपने घर में मनाओ मंदिर में दर्शन करो लेकिन इनके झांसे में मत आओ