पृष्ठ

सोमवार, 14 मार्च 2011

फेस बुक में अपने किसी दोस्त से दोस्ती तोड़ना या अनफेंड करना या किसी दोस्त को अपने फेसबुक के अकाउंट में आने से रोकना (परसन को ब्लाक करना), या किसी तरह की अशोभनीय पोस्ट को छुपाना (हाइड करना) या किसी विशेष दोस्त की पोस्ट को अपनी वॉल पर छुपाना

यदि आप सोचते हैं किसी किसी विशेष व्यक्ति से दोस्ती रखना आपकी निज जानकारियों को खतरा है तो आप उसे अनफेंड कर उससे पीछा छुड़ा सकते हैं
सबसे पहले अपनी फेंड लिस्ट में जाकर (प्रोफाइल पर क्लिक कर फेंड्स पर क्लिक करें) उस दोस्त के नाम पर क्लिक करें अब आपके सामने उस दोस्त का प्रोफाइल खुलेगा अब लेफ्ट साट्स में जहॉं आपके दोस्त का फोटो लगा है उसी के सबसे नीचे साइड आपको एक अनफेंड का आॅप्शन दिखाई देगा (चित्र 1) वहाँ अनफेंड पर क्लिक कर उस दोस्त को आप अपनी फेंड लिस्ट से हटा सकते हैं और उस दोस्त को किसी प्रकार से पता भी नही पड़ेगा।
और यदि आप ये चाहते हैं कि वह दोस्त भविष्य में हमेशा आपके फेसबुक अकाउंट से दूर रहे (मतलब कि वह आपको फेसबुक में भी सर्च नही कर पाए, और कहीं दुबारा फेंड रीक्यवेस्ट न भेज दे) तो इसी तरह (चित्र 1) में जो ब्लॉक दिस परसन का आप्शन सबसे नीचे दिखाई दे रहा है पर क्लिक कर उसे अपने फेसबुक अकाउंट को सर्च करने पर भी आप नही दिखाई देंगे व अपने अकाउंट से दूर रख सकते हैं
और यदि आप किसी दोस्त से बिना अनफेंड या बिना ब्लॉक कर उस दोस्त की कुछ या पूरी पोस्ट्स को अपनी वॉल पर से हटाना चाहते हैं तो चित्र 2 देंखें, यहाँ आपको जो आप्शन्स दिखाई देंगे अपने अनुसार आप उस पोस्ट के आप्शन सेट कर सकते हैं।
कभी कभी किसी एप्स या पेज द्वारा हमारी वॉल पर प्रतिदिन कुछ पोस्ट आॅटोमेटिक पोस्ट होती रहती हैं तो उसे भी आप इसी तरह छुपा सकते हैं या उन पेजों को अनलाइक कर आने वाले पोस्ट्स को रोक सकते हैं या फिर उसे स्पैम में डाल सकते हैं
कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पण्यिॉं या कमेंट्स देकर लिखने के लिये प्रोत्साहित करें




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें