पृष्ठ

सोमवार, 21 मार्च 2011

जीमेल में यदि आप लॉगिन हैं तो उसी समय किसी दूसरे यूजरनेम से उसी इंटरनेट ब्राउजर में लॉगिन करें। बिना जीमेल से लॉगआउट किये।

हमें अपने आॅफिस में जब हम अपने मेल जीमेल पर चेक कर रहे होते हैं,तभी बीच में कार्य करते समय किसी मित्र को उसका जीमेल या कभी कभी घर पर किसी सदस्य का जीमेल चेक करवाना होता है। तब हमे अपने जीमेल से लॉग आउट करना होता है या यदि हमने अन्य कोई इंटरनेट ब्राउसर कम्प्यूटर में डाल रखा है तो हम उस पर उसका जीमेल खुलवाकर चेक करवा देते हैं। वैसे अधिकतर हमें लॉगआउट ही करना होता है। इस परेशानी से बचने के
 लिये :

सबसे पहले अपने जीमेल में लॉगिन करें।
अब एक नई इंटरनेट विंडो या टेब खोलकर गूगल सर्च खोलें और गूगल अकाउंट्स सर्च करें



अब जो सर्च रिजल्ट खुलेंगे उनमें सबसे ऊपर गूगल अकाउंट्स पर क्लिक करने पर चित्र 1 के अनुसार मल्टीपल साइन इन आप्शन जो कि आॅफ है के पास एडिट पर क्लिक करें।
अब चित्र 2 के अनुसार आॅप्शन्स सेट करें और सेव करें।
अब अपने जीमेल में वापस आयें और उसे रिफ्रेश करें।






अब आपको चित्र 3 के अनुसार साइन इन अदर अकाउंट का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने जीमेल के लिये लॉगिन विंडो खुलेगी उस में जिस में अन्य जीमेल में आप लॉगिन करना चाहते हैं कर सकते हैं।

2 टिप्‍पणियां: