पृष्ठ

बुधवार, 20 जुलाई 2011

फ्री होस्टिंग

यदि आपके पास अपना कोई रजिस्ट्रर्ड डोमेन नेम है या नही भी है तो भी आप अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं। मै आपको यह जानकारी इसलिये दे रहा हूँ क्यो कि मैने नवीन जी द्वारा आयोजित फ्री डोमेन नेम कांटेस्ट मे हिस्सा लिया था जिसमें मुझे फ्री में मेरा मनचाहा डॉट इन डोमेन मिला। तब मेरे सामने यह सवाल खड़ा हो गया कि अब इस डोमेन को कहाँ होस्ट करूँ। आप मानेगे नही मेनै लगातार 3 दिन तक गूगल पर सर्च किया और न जाने कितनी ही वेब साईटस जो कि मुफ्त में होस्टिंग उपलब्ध कराती हैं पर रजिस्टर किया और अपने डोमेन को वहाँ डीएनएस बार-बार चेंज कर इन सभी वेब साईट्स पर होस्ट किया लेकिन किसी वेबसाईट पर डाटावेस का होस्ट नेम नही बताया तो किसी ने अपने एड भी मेरी वेबसाइट पर लगा दिये किसी का सी-पैनल का कंट्रोल पैनल इतना उलझाऊ था कि मै उसमें उलझ गया कितनी ही बार मैने अपनी वेब साईट को इन मुफ्त की साईट पर इंस्टॉल किया और अपना डोमेन होस्ट किया। आखिर थक हार कर मैने अंत में इस साईट http://www.freehostia.com/ पर अपनी वेब साईट को होस्ट किया जिसमें लगभग मेरा काम हो गया लेकिन इसमें एक ही सुविधा मुफ्त में नही दी गई है जो कि मेरी वेबसाईट के लिये जरूरी है वह है अपने रजिस्ट करने वाले विजिटर या यूसर को मेल भेजने की सुविधा। फिर भी नेट पर खाक छानने पर मुझे अंत मे यही वेब साईट http://www.freehostia.com/ समझ आई।
आपको यदि फ्री में एक डोमेन नेम चाहिए जिसे आप इस साईट पर होस्ट कर सके तो इस साईट पर जायें।
ये है मेरी वेबसाई http://totalclassified.in/ कृपया कर यहाँ मुफ्त में आपने क्लासिफाइड विज्ञापन पोस्ट करें। और अपने मित्रों को भी बतायें कृपया रजिस्टर न करें क्यों इसमें अभी ये सुविधा पूर्णरूप से शुरू नही हुई है।