पृष्ठ

मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

बडे काम का गूगल डॉक्स google docs

गूगल डॉक google docs file sharing
हम सभी ने ये अनुभव किया है कि यदि हम कोई फाइल जैसे कोई पुस्तक की पीडीएफ फाईल नेट से डाउनलोड करते हैं तो हम एक समय बाद उसे भूल जाते हैं कि हमारे कम्प्यूटर की हार्डडिस्क में एक मूल्यवान किताब सेब है लेकिन हमें उसे पढ़ने की याद नही रहती। लेकिन यही बुक हम डाउनलोड करने के बाद अपने गूगल डॉक में अपलोड कर लें तो जब भी हम गूगल डॉक खोलेगें हमें यह पुस्तक दिखाई दे जायेगी और हम समय निकाल कर किश्तों में इसे पढ़ भी सकते हैं। यदि आप चाहे कि यही बुक आपका कोई मित्र या फेसबुक फेंड्स भी पढ़लें वो भी बिना डाउनलोड किये । तो सबसे पहले आप जब इस पीडीएफ को अपलोड करते हैं तो फाइल नेम के सामने शेयर लिखा होता है उस पर आप अपने अनुसार शेयर टू पब्लिक या शेयर बाय लिंक कर उस लिंक को कॉपी कर अपने ईमेल के द्वारा अपने मित्र या फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर शेयर कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिये भी बड़े काम का है जो चाहते हैं कि सामने वाला केवल फाइल पढ़ ले डाउनलोड न कर पाये। अभी मै और इस गूगल डॉक की उपयोगिता के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा हंू । जो उपयोगिता हाथ लगेगी इसी पोस्ट पर लिखूंगा। आप जैसे किसी नये सॉफ्टवेयर पर हाथ आजमाते हैं इस पर भी दिये हुये आप्शन्स को समझें। बहुत से लोग ये विश्वास करते हैं कि फ्री फाइल शेयरिंग साइट का उपयोग ठीक है लेकिन ये गलती न करें क्योंकि एक निश्चित समय बाद आपकी फाइलें उन साइटों से हटा दी जाती हैं फिर आप उन फाइलों को जरूरत पढ़ने पर ढंूढ़ते रह जाते हैं। गूगल डॉक्स पर आॅनलाईन फाइल एडिटिंग की सुविधा और सेव करने की सुविधा भी है।

right click and open in new window for zoom



right click and open in new window for zoom

2 टिप्‍पणियां: