पृष्ठ

शुक्रवार, 29 जून 2012

स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र या टीसी बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में बाधक issuing transfer certificate from the school is major problem.

Issuing transfer certificate from the school is major problem.
मै इस माह अपनी बच्ची को रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित एक ब्रांडेड स्कूल से निकालकर एक सस्ते और जहाँ पढ़ाई होती है लुटाई नही होती डालना चाहता हँू। लेकिन जब मेरी पत्नि उस ब्रांडेड स्कूल में टीसी के लिये गई तो स्कूल प्रबंधन ने पहले तो कहा कि इस साल से हमने और अच्छे टीचर रख लिये हैं अब पढ़ाई अच्छी होगी लेकिन मैने तो तय कर लिया है अपनी बच्ची को इस महल जैसे स्कूल से छुटकारा दिलाने के लिये क्योकि इन जैसे महल टाइप स्कूलों में ना तो पढ़ाई होती है ना ही बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा बेहतर मिल पाती है बच्चा नर्सरी से लेकर दूसरी क्लास तक ये नही सिख पाता कि हिन्दी के बाराखड़ी या इंग्लिश में वर्व या टेन्स क्या होते हैं ना ही गुणा भाग। और कोर्स की किताबें इस अनुसार या ऐसी होती हैं जैसे हमारा बच्चा हिन्दी या इंग्लिश पढ़ने, लिखने और समझने में एक एक्पर्ट है। इस जैसे स्कूल हमारे बच्चों को एक मैसेन्जर या संदेश वाहक बना लेते हैं, हमारा बच्चा हर सप्ताह एक संदेश लेकर आता है कि  मेडम  ने फलां काम के लिये इतने पैसे या फलां कार्यक्रम के लिये फलां टाइप की ड्रेस या स्वतंत्रता दिवस के लिये स्कूल कंगाल हो चुका है झंडा फहराने के लिये 50रू चाहिये और पता नही क्या-क्या ये भिखमांगे लोग संदेश द्वारा मांगते रहते हैं। जबकि करोडों रू दान में अर्जित करते हैं। केवल फॉरमेलिटी या ये कहें कि केवल खर्चा-खर्चा और खर्चा। और यदि आप टीसी निकलवाने के लिये जून या जुलाई में एप्लीकेशन देते हैं तो कहा जाता है कि अपै्रल में ही टीसी निकलवानी थी आपको अब यदि आपको टीसी चाहिये तो एनुअल चार्जेस 1500-2000 रू. तो देने ही होंगे अन्यथा टीसी नही मिलेगी।
अब यदि दूसरे स्कूल में जाकर हम ये बताएँ कि फलां स्कूल वाले टीसी नही दे रहे तो वह अपने हाथ खड़े कर देते हैं कि बिना टीसी के हम एडमिशन या प्रवेश नही दे सकते। अभिभावक इस समस्या से इतने एरिटेट या चिढ़ने लगते हैं कि वे उसी पहले वाले स्कूल में अपने बच्चों एक शैक्षणिक वर्ष बर्बाद कर देते हैं।
जब हमारी सरकार या प्रशासन को मालूम है कि अभिभावक या बच्चा कक्षा 8 तक या 10 तक किसी भी हालत में दो स्कूल्स में नही पढ़ सकता तो फिर क्यो दूसरे स्कूल में प्रवेश के लिये टीसी कि अनिवार्यता लागू की गई है जबकि बच्चे की मार्कसीट भी तो उसी स्कूल की होती है, टीसी कोई करेंसी पेपर पर तो प्रिंट होती नही जो कोई डुप्लीकेट नही बना सकता। हमारे भोपाल शहर की इस समस्या के कारण मैने एक सबसे बड़ी खामी महसूस की है कि यदि आप किसी स्कूल से पीड़ित हैं तो केवल एक डीईओ आॅफिस (DEO Office Bhopal or DEO, BHOPAL Email ; deobho-mp@nic.in ) है शिकायत करने के लिये वहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी समस्याा को लेकर आते हैं यदि डीईओ को समस्या बताओं तो केवल एक फॉरमेलिटी वाला जवाब कि शिकायत लिख कर दे दें। शिक्षा मंत्री महोदया का ईमेल पूरे नेट पर कहीं नहीं, जो इनके करीबी आॅफिसर हैं वे फोन पर या मोबाईल पर समस्या सुनते ही कहते हैं मिलकर बताना और मिलना ऐसे है जैसे प्रधानमंत्री से मिलना हो। इन ट्रस्टों द्वारा संचालित स्कूलों की पकड़ भी बहुत होती है राजनीति या ब्यूरोके्रट्स में बड़ी टेड़ी खीर है इनके खिलाफ शिकायत को अंजाम तक पहुंचाना।


भोपाल कलेक्टर महोदय ने 1-2 साल पहले सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया था कि कोई भी स्कूल एक ही दुकान से अभिभावकों को किताबें लेने पर मजबूर न करें लेकिन इस निर्देश की लगभग सभी प्राइवेट स्कूल्स धज्जियाँ उड़ा रहें हैं। केजी 1 से लेकर कक्षा दूसरी तक की किताबें यदि यकीन न हो तो पता करें ये स्कूल्स 1100-1300 रू. तक में अपनी कमीशन वाली दुकानों से लेने को मजबूर कर रहे हैं। ये एक ट्रिक अपनाते हैं ऐसी दुकान का पता देते हैं जो स्कूल्स से काफी दूर होती हैं भोपाल के दूसरे कोने में। यदि कोई आधा कोर्स लेना चाहता है तो ये मना कर देते हैं। और जब इनके पास कोई किताब कम होती है तो कहते हैं अभी इतनी ले जाओं बाद में ले जाना। लुटाई जारी है। हर साल बच्चे की फीस के साथ एनुअल चार्जेस के नाम पर 1500-2000 रू तक वसूलते हैं बताते भी नही कि किस बात के वसूल रहे हैं।


4 july'12 bhaskar bhopal

6 july12 bhaskar bhopal
24 JULY12 BHASKAR BHOPAL
right click and open in new window or tab for ZOOM
17 june 2013

बुधवार, 27 जून 2012

फेसबुक में कॉन्टेक्ट इंफॉरमेशन में अपना ईमेल देखें your new facebook email id


 your new facebook email id
फेसबुक में कॉन्टेक्ट इंफॉरमेशन में अपना ईमेल देखें क्या लिखा है फेसबुक ने सभी यूसर के ईमेल @facebook कर दिये हैं कृपया ये नोट कर लें और अपने अन्य मेल आईडी से इस फेसबुक के ईमेल पर मेल करें कुछ अटैचमेंट के साथ फिर अपना फेसबुक का मैसेज बॉक्स देखें आपका भेजा हुआ ईमेल वहाँ दिखाई देगा

रविवार, 24 जून 2012

स्कैन्ड ईमेज से टैक्स्ट प्राप्त करें OCR IN MICROSOFT OFFICE OneNote 2007

OCR IN MICROSOFT OFFICE OneNote 2007
यह उपाय केवल इंग्लिश फॉन्ट के लिये ही उपयोगी है।

सबसे पहले अब अपने पत्र या दस्तावेज को 300 डीपीआई पर स्कैन कर लें।

अब चित्र 1 की तरह माइक्रोसॉफ्ट आॅफिस वननोट OneNote 2007 खोलें।
pic 1
अब चित्र 2 की तरह इस स्कैन की हुई इमेज को इंसर्ट करें।
pic2


अब चित्र 3 की तरह राइट क्लिक कर टैक्स्ट कॉपी करें।
pic3
और अब अंत में किसी नोटपैड या वर्ड की फाइल खोल कर टैक्स्ट पेस्ट करें।
इस तरह आप स्कैन किये पत्रों से टैक्स्ट प्राप्त कर सकते हैं। बिन किसी ओसीआर सॉफ्टवेयर की सहायता से।

शुक्रवार, 22 जून 2012

हम स्वयं के निर्णयों के कारण दुखी हैं और कोसते भगवान को हैं। right decision with calm mind.


right decision with calm and cool mind.
शुरूआत करते हैं आम लोगों की भाषा से जो हर दूसरा व्यक्ति कहता है कि बड़ी मनहूस घड़ी थी जब मैने शादी की या उस घड़ी को कोसता हूँ जब जब मैने तुमसे शादी की या मेरी अक्ल घास चरने गई थी जब मैने फलां कम्पनी या शेयर मार्केट में ढेर सारा रूपया लगा दिया आदि। जल का कार्य होता है शीतलता प्रदान करना और प्यास बुझाना लेकिन जब वह अतिताप युक्त हो जाता है तो वह न हो शीतलता प्रदान करता है ना ही हम उससे अपनी प्यास बुझा सकते हैँ। यही हाल हमारा होता है जब हम उन्माद या क्रोध में आकर या किसी वासना या लोभ के कारण बिना सोचे विचारे केवल हसीन सपनों को देखते हुये कोई निर्णय ले लेते हैं तो हम कुछ समय बाद स्वयं को ही कोसने लगते हैं कि हमने कैसे बेहोशों की तरह निर्णय ले लिये जो आज हमारे वर्तमान जीवन को नर्क बनाये हुये हैं। जिनसे छूटकारे का कोई सरल उपाय नही सूझता। कुछ लोग तो रात दिन अपने ईष्ट देवता या कुल देवता को ही कोसते रहते हैं कि हम रात दिन आपकी पूजा करते हंै और आपने भी हमें इन गलत निर्णय लेने से नही बचाया या आपके होते हुये भी हमारा काम बिगड़ गया। और कुछ लोग तो नशे पत्ते के आदी होकर उस दुख को जो वे आज उन गलत निर्णयों की कारण भोग रहे हैं भूलाने की कोशिश में होते हैं लेकिन जब कुछ समय बाद नशा उतारता है तो वही दुख फिर उन्हें कचोटता है दुखी करता है। अब होना वही है जो होता है। वही बबूल के पेड़ वाली कहावत कि बबूल का बीज बोओगे तो अंत में कांटे ही मिलेंगे। यदि हम गहन एकांत में विचार करें तो हम स्वयं को ही गलत पायेंगे कि हमने अपने पूरे होश में ही निर्णय नही लिये किसी लालच में फंस कर निर्णय लिये।

बुधवार, 20 जून 2012

जो केवल महसूस किया जा सकता है, जो सदैव नवीन है, ताजा है (Regular meditation)

Regular meditation
एक सिम्पल सा गणित है कि जिस संख्या के आगे 0 शून्य लगा होता है उसकी महत्ता कम होती है जबकि जिस संख्या के पीछे शून्य 0 लगा हो और 000000000000 लगते जायें तो उसकी महत्ता बढ़ती जाती है। हमने केवल पढ़ा और सुना है कि परमात्मा या भगवान के दर्शन बहुत से महात्माओं और ज्ञानी पुरूषों ने किये हैं लेकिन आज तक हमने हमारे बुजुर्गों से नही सुना कि उनके भी बुजुर्गों ने कभी परमात्मा के दर्शन किये हों। जहाँ तक हम अपने अभी तक के जीवन का विश्लेषण करें तो हम पायेंगे कि हमने केवल परमात्मा को महसूस किया है और हर विपरीत परिस्थिति में करते हैं। जबकि कुछ भावनाओं में बह जाते हैं और कह देते हैं कि जिसने उनकी कठिन समय में सहायता कि वे स्वयं भगवान थे। और कुछ तो यह कहते हैं कि हमने साक्षात् भगवान के दर्शन किये। इन बातों में सच्चाई तो है लेकिन जो ये कहते हैं कि हमने साक्षात भगवान के दर्शन किये वे वास्तव में उस रेगिस्तान में प्यासे की तरह होते हैं जिन्हे प्रचंड गर्मी में मिराज का भ्रम होता है जैसे हिरन को रेगिस्तान में होता है और उसकी मृगतृष्णा बढ़ती है कम नही होती या जो तपती दुपहरी में सड़क पर पानी का भ्रम लगता है उसे ही पानी समझ बैठते हैं। ये वैसे ही असंभव लगता है जैसे कि हम गुलाब, मोगरा, रात की रानी, चमेली आदि पुष्पों की सुगंध से अपना ध्यान उस ओर करते हैं लेकिन उस सुगंध को देख नही सकते और ना ही उस वायु या हवा के दर्शन कर सकते जो इस सुगंध की वाहक होती है जिस के कारण ही हमें अपनी ओर आती सुगंध महसूस होती है जिसका हम अनुभव कर यह तय करते हैं कि यह किस फूल की सुगंध है। भले की फूल कितने ही रंग का हो जैसे गुलाब लेकिन सुगंध वही जानी पहचानी आती है और यही फूल हम अपने गमले में सजा लें अगले दिन वह बासा हो जाता है और सुगंध कहाँ लुप्त हो जाती है पता नही पड़ता लेकिन यदि आप दोबारा ताजा गुलाब लायें तो आप वहीं सुगंध पायेंगे जो कि कभी बासी नही होती हमेशा नवीन और ताजा रहती है। भले ही हम कितने ही पुराने या नये तरीकों से उस परमात्मा को याद करे लेकिन महसूस वही होता है जो सबको होता है जिसको हम पुराणों और कथाओं में पढ़ते हैं लेकिन हम जो महसूस करते हैं उसका वर्णन शब्दों में किया जा सके असंभव लगता है केवल हम जो पुराणों और कथाओं में वर्णित है उसका समर्थन करते हैं कि हमने भी कुछ ऐसा ही महसूस किया है।

मंगलवार, 19 जून 2012

भोपाल में बर्गर All Pin in Burger

भोपाल में बर्गर के साथ शिक्षिका के पेट में चली गई आॅलपिन। लेकिन किसी न्यूज पेपर ने रेस्टोरेंट का नाम नही छापा। पत्रिका ने थोड़ सा हिंट दिया कि वह डीबी मॉल में स्थित है।
PATRIKA



BHASKAR




19 JUNE12 (NAI DUNIA, BHOPAL)

HT BHOPAL




भोपाल की सबसे गंभीर समस्या-कहाँ पढ़ें हम, घर चले हम। Schools in Bhopal

नये भोपाल के अधिकतर स्कूलों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है, एनुअल फीस या री-एडमिशन के नाम पर 2500-3000 रू तक वसूले जा रहे हैं, कॉलोनियों में स्कूल ही नही हैं। बिल्डरों ने कॉलोनियाँ तो बना दी हैं लेकिन स्कूल कौन बनाएगा, कॉलोनियों में स्कूल के लिये जगह भी नही छोड़ी। क्या हम अपने 4 साल के बच्चों को 6 कि.मी. बस से पढ़ने भेजें या अपना काम धंधा छोड़ स्कूलों में अपडाउन करें। सरकारी स्कूल तो कॉलोनियों के आस पास ढंूढने से भी नही मिलते। आंगनबाड़ियों तो केवल अब गांव की ही शान रह गई हैं। नये भोपाल में हिन्दी मीडियम स्कूल कौन खुलवायेगा? जो ट्रस्टों द्वारा संचालित स्कूल्स हैं क्या उनके द्वारा दान में अर्जित करोड़ों रूपये स्वीस बैंक में जाता है। भीख मांगने का लायसेंस लो ना यार, स्कूल खोलने का क्यो ले लिया। क्यों अप्रत्यक्ष रूप से अभिभावकों को लूट रहे हो? मध्ययवर्गीय परिवारों के पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड तो है नही कैसे बडेÞ स्कूलों में एडमिशन का लाभ लें? शासन द्वारा जो कोर्स शासकीय स्कूल में मान्य है प्राइवेट स्कूल्स में क्यों नही? क्यों ये प्राइवेट स्कूल्स अपनी कमाई कर रहे हैं घटिया पब्लिकेशन की बुक्स बिक्री के लिये बाध्य कर। एसबीआई क्यो हर साल रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित स्कूल विवेकानंद ज्ञानपीठ, अवधपुरी, भेल, भोपाल को लाखों रूपये दान देता है? जबकि ये स्कूल के बच्चों को फीस में 1 रू. की भी रियायत नही देता, लूट मचा रखी है। इस स्कूल का बस नही चले नही तो ये बच्चों के चेहरे पर भी स्कूल का लोगो अनिवार्य कर दे। हमारा बच्चा किसी युद्ध में लड़ने नही जा रहा, पढ़ने जा रहा है जरूरी नही कि हर चीज पर स्कूल का लोगो लगा हो।
17 june 2013
18 june 2013
18 june 2013
24 JUNE 2013
23 june 2013 ln star news
5 july 2013
8 april 2015

रविवार, 10 जून 2012

गूगल ड्राइव की सहायता से ईमेज फाइल को टैक्स्ट फाइल में बदलें image to text in google drive


image to text in google drive or hindi OCR in Google Drive
कभी कभी हमारे पास कोई पीडीएफ या जेपीजी फाईल या अन्य कोई फार्मेट होता है जिससे की हमें टैक्स्ट मेटर निकालना होता है। तो सबसे पहले गूगल ड्राइव खोलकर फाइल अपलोड करलें अब उस फाइल को खोलकर चित्र 2 की तरह टैक्स्ट फार्मेट में डाउनलोड कर लें और शुरू करें अपनी टैक्सट एडिटिंग या कापी पेस्ट वर्क।
pic 1


pic 2

शनिवार, 9 जून 2012

फोटोशॉप में टैक्स्ट में गोल्ड इफेक्ट डालें Gold Text Effect in Photoshop----2

gold effect in photoshop
How to make Gold Text in Photoshop /




सबसे पहले चित्र-1 की तरह एक डार्क कलर की लेयर पर कोई शब्द या गोल्ड वर्ड लिखें

गुरुवार, 7 जून 2012

हिन्दी ऑनलाइन ओसीआर का लाभ उठाऐं Hindi Online OCR

हिन्दी ओ सी आर HINDI OCR
Hindi Online OCR
यदि आपके पास कोई इमेज है जिसमें से आपको हिन्दी टैक्स्ट निकालना है ताकि टाइपिंग से बचा जा सके तो आप इस http://www.ocr-extract.com/  http://www.newocr.com/ or http://www.ocrconvert.com/http://www.i2ocr.com/free-online-hindi-ocr बेबसाइट पर जाकर अपनी इमेज को अपलोड कर लेंग्वेज आॅप्शन में हिन्दी सेट कर प्रीव्यू पर क्लिक करें सबसे नीचे इमेज और टैक्स दोनो दिखाई दे रहा होगा। हिन्दी टैक्स्ट यूनिकोड होगा जिसे आप अपने अनुसार किसी अन्य फोन्ट में ऑनलाइन यूनिकोड फान्ट कन्वर्टर की सहायता से आपके पीसी में जो फोंट है में कन्वर्ट कर सकते हैं।

STEP 1



SCANED IMAGE TEXT

final result
TDIL ONLINE OCR (REGISTRATION REQUIRED)
software ; http://www.indsenz.com/int/index.php?content=home

हिन्दी ओ सी आर HINDI OCR

हिन्दी ओ सी आर HINDI OCR Software download
 Plz open this link for HINDI ONLINE OCR : http://bhagatbpl.blogspot.in/2012/06/hindi-online-ocr.html
आप डाउनलोड कर कोशिश करें मैंने पूरी कोशिश की लेकिन यह  software  काम नहीं कर रहा.  मैंने TDIL के टूलफ्री नंबर पर दो बार संपर्क किया लेकिन यही जवाब मिला की देखते हैं. 

अगर डाउनलोड लिंक chrome में ना ओपन हो तो इन्टरनेट एक्सप्लोर में ओपन करें  

मंगलवार, 5 जून 2012

फोटो को निखारें pixlr.com की सहायता से Glowing Skin online

फोटो को निखारें pixlr.com की सहायता से Glowing Skin online

pic1


समझ शब्दों से नहीं आती, स्वयं के अनुभव से आती है Experience from the past is a good teacher for our future.


  यदि आप किसी बच्चे को मना करें माचिस से खेलने को तो वह उसी माचिस की ओर ही आकर्षित होता है। एक बच्चा जो कि पार्क में अपने माता-पिता के साथ घूमने जाता है यदि वह किसी झूले या फव्वारे की ओर आकर्षित हो जाता है तो उसका आनंद लेकर ही मानता है। यदि बच्चा पार्क में माता पिता से खो जाये तो अधिकतर वह फव्वारे या झूले के पास ही मिलता है जिसमें कि उसे रस आता है। अब यदि पहली स्थिति की ओर ध्यान दें तो आप पायेंगे कि भले ही माता पिता माचिस से खेलने को मना करें पर जब बच्चा एक बार खेल खेल में माचिस की तीली जला कर स्वयं की अपनी अंगुलियाँ जला बैठता है तो वह पूरे जीवन में माचिस के गलत उपयोग की समझ विकसित कर लेता है और सावधान रहता है। और दूसरी स्थिति में यदि बच्चा झूले में झूलकर अजीबो गरीब स्थिति में आकर चिल्लाने लगता है तो वह उस झूले के प्रति पूरे जीवन भर की समझ विकसित कर लेता है।

फेसबुक वॉल का सरदर्द कम करें friend's post setting on facebook wall


friend's post setting in facebook
कभी कभी हमारे बहुत से फेसबुक मित्र दिनभर या हर घंटे में इतनी पोस्ट चेपते हैं या पोस्ट करते हैं कि हम उनकी पोस्ट से बोरिंग अनुभव करते हैँ उकता जाते हैं। जबकि इन पोस्टों को पढ़कर कुछ सीखने को भी नही मिलता, ना ही सामान्य ज्ञान बढ़ता है केवल एक न्यूज पढ़ने को मिलती है या फिर वहीं फोटोस् जो हम स्वयं ही पहले शेयर कर चुके हैं या देख चुके हैं देखने को मिलती हैं। टोटल टाइम वेस्ट या फालतू की बकबक, दूसरे के द्वारा बताया गया अर्द्धसत्य, फोटो मिक्सिंग और ना जाने क्या-क्या। कुछ भी नया नही। कुछ लोग तो केवल फोटो शेयर करने के लिये ही फेसबुक पर जमे रहते हैं, कुछ केवल दूसरों के द्वारा अचंभित करने वाले संदेश या न्यूूज को फारर्वड करने के लिये। यदि वे चाहे तो थोड़ी सी हिन्दी या इंग्लिश टाइपिंग की प्रेक्टिस कर अपने रियल अनुभव या जो उन्हें आता है वहाँ हम फेसबुक मित्रों से शेयर कर कुछ नया कर सकते हैं। फेसबुक एक ऐसा माध्यम है जहाँ हम अपनी लोकल समस्याओं को शेयर कर निजात पा सकते हैं या अपने मित्रों को किसी समस्या का समाधान बता सकते हैं जोकि परेशानी में होते हैं। यदि हम अपने निजी अनुभव या समस्याएँ शेयर करेंगे तो हमारे मित्र भी उत्साहित होकर ऐसा करेंगे।

अपने फोटो एल्बम को एनिमेशन में बदलें आॅनलाइन, फ्री होस्टिंग सुविधा के साथ photo animation with free flash file hosting

अपने फोटो एल्बम को एनिमेशन में बदलें आॅनलाइन, फ्री होस्टिंग सुविधा के साथ एवं अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाऐं (free photo animation with free flash file hosting)



visit this website http://www.loxiastudio.com/en/


शुक्रवार, 1 जून 2012

संतुष्टि और सम्पूर्णता पाने की व्याकुलता Turn your Daily Life toward spirituality

एक बार एक गांव का होशियार शहर की ओर चल दिया, बड़ा खुश होकर। शहर पहुंचकर एक सुनार की दुकान पर गया और स्वयं को दीनहीन दिखाने का प्रयत्न करने लगा। उसने उस सुनार से कहा कि सेठ जी, गांव से पैसे लेकर निकला था लेकिन यहाँ शहर में चोरों ने मेरा पूरा धन लूट लिया अब आप यदि मेरी कुछ धन से सहायता कर दें तो मै अपने गांव लौट सकंू आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। तब उस सेठ ने कहा कि देखों भाई मैने यह दुकान दान धर्म के लिये तो नही खोली है मेरा पूरा परिवार मेरी इस दुकान के भरोसे है। हाँ यदि तुम्हारे पास कोई वस्तु हो तो मै उस वस्तु को गिरवी रख कर तुम्हे कुछ धन दे सकता हूँ। तब उस गांव के होशियार ने कहा कि सेठ जी गिरवी रखने के लिये मेरे पास कोई कीमती वस्तु तो नही है, यदि आप मेरे पास जो एक पीपे में शुद्ध घी है खरीद लें तो मेरी कुछ आप सहायता कर सकते हैं। तब उस सुनार ने मरे का माल सस्ते में खरीद लिया यानि एकदम आधे दाम में शुद्ध घी और उसने कहा कि देख भाई इतनी सुबह सुबह तो कोई ग्राहक आया नही, हाँ यदि तू कहे तो मै तुझे कुछ सोने के सिक्के और आभूषण दे सकता हूँ। तब उस किसान की लार टपकने लगी उसने झट से उस सुनार से आभूषण लिये और अपने गांव की ओर कूच कर गया। अब जब सुनार अपने घर में दोपहर के भोजन के लिये आया जो कि दुकान से ही लगा हुआ था और साथ में घी का पीपा भी लाया। तब उसने कहा कि सेठानी आज रोटी में इस पीपे से घी निकाल कर लगा कर देना।  सेठानी ने पीपा एक बर्तन में खाली किया तो देखा कि ऊपरी परत पर तो घी था बाकी नीचे पूरा गोबर ही गोबर भरा हुआ था। तब उस सेठ ने यह जानकार कोई प्रतिक्रिया नही की केवल एक हल्की सी मुक्कान उसके होठों पर तैर गई। अब जब वह गांव का होशियार अपने गांव पहुंचा तो अपनी पत्नि से उसने कहा कि लो ये आभूषण मै तुम्हारे लिये शहर से खरीद कर लाया हंू। तब उसकी पत्नि ने कहा कि पहले इन्हे अपने गांव के सुनार से जांचवा तो लो कि कहीं नकली न हों। तब उस गांव के होशियार चंद की होशियारी छू हो गई जब गांव के सुनार ने बताया कि पूरे के पूरे आभूषण और सोने के सिक्के नकली हैं।