पृष्ठ

शुक्रवार, 22 नवंबर 2013

अपने एंड्राइड फोन पर ​डिलिट हुई कॉन्टेक्ट लिस्ट को पुन: प्राप्त करें

get back contact list on your android phone

यदि आपके पास स्मार्ट फोन या एंड्राइड फोन है और आपकी गलती या किसी ओर के द्वारा आपके फोन से फोनबुक या कांटेक्ट लिस्ट डिलीट कर दी गई है तो आप उसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।



  • सबसे पहले फोन पर यह चेक करें कि आपने अपने कौन से जीमेल एकाउंट से अपने फोन को लाॅगिन किया हुआ है या sync किया हुआ है
  • अब अपने उस जीमेल एकाउंट को अपने पीसी या कम्प्यूटर पर लाॅगिन करें और चित्र-1 के अनुसार contacts पर क्लिक करें
pic 1

  • अब चित्र-2 के अनुसारmore> restore contacts पर क्लिक करें
pic 2

  • अब चित्र-3 के अनुसार सेटिंग कर restore पर क्लिक करें
pic 3

और अब अपने फोन पर सेटिंग पर जाकर या कांटेक्ट आॅप्शन पर जाकर एकबार account & sync settings > sync के साइन पर क्लिक करें और थोड़ा रूके ताकि आपकी कांटेक्ट लिस्ट पुनः आपके फोन पर पुर्नस्थापित हो सके।

नोट - याद रखें इस प्रक्रिया के दौरान आपका फोन इंटरनेट या वाई-फाई से कनेक्ट हो और आपका फोन पहले से आपके जीमेल से जुड़ा हो।