पृष्ठ

बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

मेरे ब्लॉग पर विज्ञापनदाताओं का स्वागत है

यदि आपकी देशव्यापी संस्था है या कोई प्रोडक्ट जिसका आप प्रचार करना चाहते हैं
अथवा
आपकी कोई वेबसाईट जिस पर आप मेरे ब्लॉग के माध्यम से विजिटर का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो आप मेरे ब्लॉग को माध्यम बना सकते हैं अर्थात् विज्ञापन मेरे इस ब्लॉग पर डिस्प्ले कर सकते हैं। कुछ धनराशि दे कर।
मेरे ब्लॉग की इस वर्ष की पूरी ट्रेफिक report नीचे दी गई है अवलोकन कर सकते हैं। मै आपको बताना चाहता हूं कि मेरा ब्लॉग हमारे देश में हर माह लगभग 10 हजार विजिटर्स द्वारा देखा जाता है।
यदि आप किसी तरह का विज्ञापन करने में रूचि रखते हैं मेरे इस ब्लॉग पर. तो सम्पर्क करें

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

सद्गुरू की महत्तता

आपसे कोई बोल्ट खुल नही रहा और लगें हैं किस्मत को रोने फिर आप चले ईश्वर को मनाने कर्मकांडों के चक्कर लगाने। और भले ही आप अंधविश्वासो को बढ़ाने वाले के चक्कर लगाते रहें, चाहें तो अपनी परिस्थितियों या अपनी एजूकेशन सिस्टम को कोसें फिर भी आप जो बोल्ट है कसा हुआ उसे  अभी भी बिना किसी टूल के हाथों से ही खोलने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको सद्गुरू की जरूरत है जो आपको उस ​विशेष टूल की जानकारी देगा जिससे कि उस किस्मत के बोल्ट को आप खोलने की सही जानकारी पा लेंगे जरूरत है आपके परिश्रम की और टूल की उपलब्धता अपने लिये ​सुनिश्चित करने की।
यहां बोल्ट आपकी समस्या है।

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2015

वैक्यूम के अलावा भी कुछ है।

मान लिजिए यदि पानी वैक्यूम है और वह किसी गोल टब में भरा है और उसमें कोई गेंद डाली जाती है तो उसका कुछ हिस्सा पानी की सतह से उपर होता है। और गेंद गोल—गोल बहुत ही धीमी गति से अपनी ही धुरी पर घू​मती है और साथ ही उस गोल टब के किनारे किनारे चक्कर लगाती है।
यह देखकर मुझे लगता है कि पृथ्वी की उपरी सतह मतलब उत्तरी ध्रुव के उपर कहीं वैक्यूम के अलावा भी कुछ है।
और यदि गेंद पानी में पूरी डूबी होती मतलब यदि पृथ्वी पूरी तरह से वैक्यूम से घिरी होती तो वह इस अंतरिक्ष में बह जाती जैसे एक पूरी डूबी हुई कोई गोल चीज पानी मे पूरी डूबने पर बह जाती है या उसका बॉटम टब के तल को छूता है

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

बुधवार, 9 सितंबर 2015

सेक्स और अश्लीलता से ज्यादा क्राइम करने के तरीके दिखाने को सेंसर किया जाना आवश्यक है

children learning crime through television

आये दिन समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है फलां ने फलां ​की बेहरहमी से हत्या की। बच्चे भी आजकल आत्महत्या करने लगे हैं। महिलाएं भी अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर रही है। बच्चों का लगातार अपहरण हो रहा है। बच्चियों का रेप। ये कोई किताबी बाते नहीं है आप किसी भी दिन का भोपाल का ईपेपर खौल कर देख लें। हर दूसरे दिन चेन स्नेचिंग होती है और लूट—डकैती की तो कोई गिनीती ही नही।
महिलाएं पतियों को आॅफिस जाने के बाद क्राइम एवं क्राइम के नाट्य रूपांतरण के सीरियल बच्चों सहित देखती हैं। बच्चे भी नेट पर क्राइम से संबंधित गेम खेलते रहते हैं। सभी प्रमुख मूवी चैनल्स पर साउथ इंडियन मारकाट वाली फिल्में चल रही हैं। बिना किसी रोक टोक के।
सेंसर बोर्ड केवल नग्नता को हटा रहा है। आज जरूरत है टीवी सीरियल्स को सेंसर बोर्ड से पास कराने एवं क्राइम वाले गंभीर दृश्यों को हटाने की। यहां कलम घसीटने से कोई मतलब मुझे नजर नही आता। जरूरत है अपने विवेक से अपने घर में न्यूज चैनल्स एवं क्राइम आधारित कार्यक्रमों को ब्लॉक करने की।
9 sept 2015

9 sept 15
9 sept 2015
9 sept 2015

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

पर्सनल लोन के लिये सैलरी अकाउंट क्यो जरूरी कर रखा है

why salary account is compulsory for personal loan in Govt Bank
मुझे एक छोटा सा व्यापार करने के लिये जो कि सस्ती दरों पर लोगो को भोजन पहंुचाने पर आधारित है शुरू करना है लेकिन अभी तक पिछले 3 महीनों में मै लगभग हर बैंक में अप्लाई कर चुका हंू, प्राइवेट बैंक तो बिना किसी सिक्योरिटी के लोन देने को तैयार नही। और जो सरकारी बैंक हैं भले ही आपका 10 वर्ष पुराना से​विंग अकाउंट उस सरकारी बैंक में है तथा उसका रिकार्ड भी बहुत अच्छा है तो भी ये सरकारी बैंक प्राइवेट सर्विस करने वालों को लोन नही देतीं यदि आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं तब भी सेलरी अकाउंट उस बैंक में होना जरूरी है तभी आपकों ये लोन के लिये योग्यता की श्रेणी में रखती हैं।
ये सरकारी बैंके हम लोगों का पैसा जमा तो करती हैं लेकिन लोन देतीं है केवल सफेद हाथियों यानि बड़े—बड़े उद्योगपतियों को न की देश के आम नागरिकों को।

शनिवार, 5 सितंबर 2015

गूगल क्रोम से अनावश्यक सर्च इंजन या टूलबार कैसे हटाएं

remove unwanted search engines from chrome

जब हमारे कम्पयूटर पर कोई अंजान व्यक्ति कुछ डाउनलोड करने के चक्कर में अनावश्यक टूलबार इंस्टॉल कर देता है या हमारे द्वारा ऐसा हो जाता है तो आप दिये गये लिंक पर टूल डाउनलोड कर क्रोम को रिसेट या क्लिनअप कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विडिया देखें




https://www.google.com/chrome/cleanup-tool/



गुरुवार, 20 अगस्त 2015

हमारे शरीर का पावर हाउस


आज प्रात: मेरे गुरूजी द्वारा बताया गया कि हमारे शरीर में जो मेरूदंड अर्थात रीड की हड्डी हमारे शरीर का पावर हाउस होती है इसमें से होकर अनेक नाड़ियां होकर गुजरती हैं। इन नाड़ियों के जो जंक्शन यानी जहां ये नाड़ियां एक दूसरे को क्रॉस करती हैं वे हमारे चक्र होते हैं। जिन्हे प्राणायाम एवं योग द्वारा जागृत किया जाये तो हमारे अंदर अनेक तरह की शक्तियां प्रवाहित होने लगती हैं। हमारी मेरू जितनी लचीली होगी हमारे शरीर में रोगों से लडने की जीवनी शक्ति उतनी ही पावरफुल होती जायेगी। इसलिये प्रतिदिन कुछ आसान करना चाहिये। सबसे पहले कुछ आसान उसके बाद प्राणायाम।
यदि विज्ञान और मेडिकल साइंस के क्षेत्र में देखें तो जब आदमी रोगमुक्त नही हो पा रहा होता है तो डाक्टर्स अंत में बोनमेरू हमारी मेरू से लेते हैं और रक्त को मिलाकर, पूरे शरीर को वायरस और बेक्टिरिया मुक्त कर शरी में इंजेक्ट करते हैं जिससे शरीर का नवनिर्माण शुरू हो जाता है।
















wikipedia.org

बुधवार, 19 अगस्त 2015

डाटा कलेक्ट करने के ये घटिया तरीके

आजकल भोपाल एवं पूरे मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल्स में अक्सर ड्राइंग कम्पीटीशन होते रहते हैं। बच्चे घर पर आकर एक फार्म भरने के लिये कहते हैं।अभिभावक भर देते हैं। फिर उनके पास फायनेंस या इंश्योरेंस कम्पनियों के फोन आते हैं कि आपके बच्चे ने हमारी कम्पनी द्वारा आयोजित ड्राइंग कम्पीटिशन में हिस्सा लिया था जिसमें कि उसकी ड्राइंग सलेक्ट हुई हैं आप आज ही या संडे को फलां समय पर अपनी फैमली सहित आइये हमारे द्वारा आपके लिये एक कार्यक्रम आयो​जित किया गया है वहीं आपके बच्चे को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
 बच्चे कितनी भी अच्छी ड्राइंग बना लें उससे उस कम्पनी को कोई मतलब नही होता, मतलब होता है तो केवल डाटा कलेक्ट करने से।

मंगलवार, 4 अगस्त 2015

क्लासीफाइड वेबसाईट कैसे बनाएं

How to build classified website
आप अपनी स्वयं की क्लासिफाइड वेबसाईट बना सकते हैं वो भी बिना ज्यादा किसी प्रोग्रामिंग ज्ञान अथवा बिना वेव डेव्हलपर की मदद से। यदि आप को थोड़ा भी वर्डप्रेस के ब्लॉग के सेटअप का ज्ञान है तो आप अपनी क्लासि​फाइड वेवसाईट शुरू कर सकते हैं।

सोमवार, 3 अगस्त 2015

बिना कार के मालिक बने, कार का मजा एक तरीके से

आज ये ले​ख पढ़ा लगा शेयर करना चाहिये जिसमें बताया गया है कि कैसे आप रेडियो टैक्सी का अपनी कार की तरह यूज कर सकते हैं।


मंगलवार, 30 जून 2015

कितना भी हाथ पैर मार लो हिन्दी वेबसाइट का ट्रेफिक बढ़ाना आज भी टेढ़ी खीर है।

how to increase hindi website traffic
मै ये पोस्ट परेशाान होकर नही अपितु ​मार्गदर्शन के लिये लिख रहा हूं उन लोगों के लिये जिन्होने हाल ही में वेबसाईट शुरू की है हिन्दी में। या वे किसी लालच में आकर अपनी हिन्दी में वेबसाईट शुरू करना चाह रहे हैं। आज दिनांक तक मेरा जो ब्लाग है वह आज भी एक उम्मीद से कोसो दूर है जो कि मैने आज से 7—8 साल पहले की थी, जब मैने अपना ब्लॉग शुरू किया था। चूंकि मै हिन्दी मिडियम से पढ़ा ​हूं तो इंग्लिश में चाह कर भी आत्मविश्वास की कमी से ब्लॉग नही बनाया या लिख सका। यदि आप भी निराश हो चुके हैं तो धैर्य रखिये कोई जादुई ट्रिक या एक साथ ढेर सारा ट्रेफिक बढ़ाने वाले दावो में मत आईये क्यूकि वे आपकी वेबसाईट का ट्रेफिक कुछ समय तक ही बरकारार रखते जब तक आप उन्हे भुगतान करते हैं उसके बाद आपकी साईट वापस औंधे मुंह नीचे गिर जाती है ट्रेफिक के मामले में। कोशिश करें की वास्तविक तरीकों को अपनाये जिसे टेक्निकल भाषा में आॅर्गेनिक ट्रेफिक कहते हैं। कुछ आजमाये ​हुए तरीके मै यहां बता रहा हूं लेकिन ये आपका ट्रेफिक एकदम से नही बढ़ाएंगे बक्लि आपकी वेबासाइट के लिये ईमानदार पाठक बढ़ाएंगे —

शनिवार, 27 जून 2015

आॅन लाईन शॉपिंग करना क्यो जरूरी होता जा रहा है।

याद किजिए जब कभी आप किसी मोबाईल स्टोर पर जाते हैं तो दुकानदार या शॉप कीपर आपको कुछ मोबाईल्स दिखाने के बाद अपनी पर आ जाता है। या ये कहें कि वह ऐरिटेट या चिढ़ने लगता है, आपसे पूछने लगता है कि आपका क्या बजट है या किस रेंज में मोबाइल चाहिये। फिर यदि आप शर्मीले या दबू किस्म के हैं तो आप उस दुकानदार की बाते सुनकर या तो जल्दीबाजी में एक घटिया या कम फिचर वाला मोबाइल्स खरीद लेते हैं। यदि आप सुनने के आदि नही हैं तो आपकी दुकानदार से बहस पक्की है। पर आप हर दुकान पर जाकर यह व्यवहार तो सहन नही कर सकते।

घरेलू नुस्खे

baba ramdev yoga for heart blockage
आज सुबह सुबह आस्था चैनल पर देखा कि बाबा रामदेव जी के योग स्थल हरिद्वार में एक बुजुर्ग ने दावा किया कि उनके दोस्त की हार्ट ब्लोकेज की बजह से आॅपरेशन की नौबत आ गई ​थी। लेकिन उन्होनें उसे आॅपरेशन करवाने के लिये मना करवा दिया और बाबा रामदेव की घरेलू नुस्खे वाली किताब से बताया कि प्रतिदिन शहद और प्याज का रस चाटे। कुछ समय बाद उनके दोस्त के सारे ब्लोकेज हट गये। और आज वे नार्मल लाईफ जी रहे हैं।


बुधवार, 3 जून 2015

हम स्मार्टफोन पर आखिर करना क्या चाहते हैं

creative uses of smartphones
ये पोस्ट में स्मार्टफोन से उब कर लिख रहा हूं। ताकि आप सभी कमेंट के माध्यम से ये पोस्ट पढ़ने वालों को सूझा सकें कि आखिर पोर्न साइट्स, फेसबुक, ​फ्री कॉलिंग एप्स, गेम, वाट्सएप, मेल चेक करने, अपनी सेल्फी लेने इत्यादि से जब हम स्मार्टफोन पर बोरित का अनुभव करने लगें। तब हम सोचते हैं कि जैसा कि आइडिया कम्पनी के विज्ञापन में दिखाया जाता है आईआईएन से लोग सीख कर पैसा कमा सकते हैं। वैसा ही हम क्या करें कि कुछ नया नेट से सीख सके। वैसे ये असंभव प्रतीत होता है क्योकि विज्ञापन में तो कुछ भी दिखाते हैं।
मुझे तो अभी तक एक ही आइडिया सूझा है कि हिन्दी में कुछ फ्री बुक्स सर्च करें और उसे पढना शुरू करें अपनी रूचि के अनुसार. जरूरी नही कि आपने किताब शुरू की है तो पूरी करें जैसे जैसे आपका मन किताब पढने में लगे पूरी करें। अश्लील साहित्य को हॉ कहें लेकिन साथ साथ अपने दिमाग को ये भी समझाये कि इसको पढने से शरीर को कुछ खास फायदा होने वाला नही।

रिलायंस ​प्रीपेड सिम के साथ मेरा अनुभव

मैने अप्रैल माह में एक दुकान पर रिलायंस प्रीपेड सिम का एक आॅफर देखा जिसमें कि 300 रूपये में 3 माह तक प्रतिमाह 2 जीबी 3जी इंटरनेट डाटा मिलेगा ऐसा बताया गया था। मैने शीघ्र ही उसे खरीद लिया था। 1 माह तो नेट कम्प्यूटर और मोबाइल पर बिना रूकावट चला। किंतु जैसे कि दूसरा माह शुरू हुआ नेट कनेक्ट होना ही बंद हो गया कम्प्यूटर और मोबाइल दोनों पर। अत: मैने कस्टमर केयर पर समस्या बताई तो बताया गया कि कुछ समय बाद आप मोबाइल को बंद कर चालू करें और उन्होने जो सेटिंग्स बताईं वे सभी मैने की, लेकिन नेट चलने का नाम ही नही ले रहा था। अत: मैने दुबारा कस्टमर केयर पर सम्पर्क करने की कोशिश की ले​किन 5 दिन

रविवार, 10 मई 2015

विवाह समारोह में भेड़चाल बंद होनी चाहिये।

जवानी के जलवे दिखाने वालों के​ लिये शादी विवाह के 1 सप्ताह के कार्यक्रम में गीत संगीत एवं डीजे की सुविधा होती है तो बुजुर्गों के लिये कम से कम 1 दिन किसी संत की सत्संग की वाणी या विडियो नही उपलब्ध कराया जा सकता क्या। ये परिवार के हित में है यदि वे लोग भी जवानी के जलवे दिखाने वालों की तरह कमर ​हिलाएंगे तो बेवजह का डाक्टर का खर्चा बड़ जायेगा। 

बुधवार, 6 मई 2015

या​त्री बसों के ड्रायवरो के लिये भी ट्रेनिंग अनिवार्य शर्त होनी चाहिये

पिछले 15 दिनों से न्यूज में स्कूल बसों एवं या​​त्री बसों के ड्रायवरों द्वारा जाने अनजाने या कहें कि पूरी असावधानी में एक्सीडेंट हुए हैं। जो कि अनेक लोगों की अकाल मौत का कारण बने हैं। इन सभी एक्सीडेंटस को कुछ हद तक कम किया जा सकता है। यदि प्रशासन या सरकार ये कानून लागू कर दें कि यदि
1. बस ड्रायवर शराब के नशे में एक भी बार ड्रायविंग करते पाया जाता है या वो आदतन शराबी है तो उसे हेवी लायसेंस से ​वंचित रखा जाये।
2. यदि कोई स्कूल बस बच्चो को बिना गेट बंद किये यात्रा कर रही है या उसमें जीपीएस नही लगा है। तथा जिसका ड्रायवर या कंडक्टर 35 साल के कम उम्र का बिना अनुभवी ड्रायवर है तो उस बस कंपनी पर भारी जुर्माना हो।
और भी सलाह मै यहां देना चाहता हूं लेकिन अभी समय की कमी है


3 april 2015




5 april 15

5 april 15

6 april 15

6 april 15

शुक्रवार, 1 मई 2015

स्मार्ट फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर

यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो सबसे पहले अपने जितने भी संपर्क फोनबुक में हैं उनको एक्सपार्ट कर लें कार्ड में, फिर उसको ms एक्सेल में खोलकर उसका एक प्रिंट आउट लेकर अपने पर्स या शॉर्ट की जेब में रख् लें , ये तब काम आएगी जब आपको अपने घर या किसी मु​सीबत अथवा ऐसे व्यक्ति को कॉल करना है जिसका नंबर आपको याद नही है।

अपने लैपटॉप में आसानी से हॉटस्पॉट कैसे बनाऐं

How to Turn Your Windows Laptop into a WiFi Hotspot
यहां दिये गए विडियो को देखकर, Software दी गई​ लिंक से डाउनलोड कर अपने लेपटॉप में आसानी से हॉटस्पाट (Hotspot) निर्मित कर अपने घर के सभी सदस्यों को वाईफाई द्वारा नेट यूज करने की अनुमति दे सकते हैं।




http://www.mywifirouter.me/

म.प्र. के सभी ​बच्चों एवं अभिभावकों के लिये खुशखबरी


भोपाल के स्कूली बच्चों के अभिभावक पिछलें 25 सालों से इस तरह के किसी कानून की उम्मीद सरकार से कर रहे थे, कानून न सही गाइड लाईन ही सही लेकिन यदि इन गाइडलाईन का कड़ाई से पालन न करवाया गया तो पूरी मेहनत बेकार जायेगी।


1st may 2015
2 MAY 15
19 aug 2015

मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

खेती में लाभ

वैसे तो बताने की जरूरत नही है कि खेती लाभ का क्षेत्र है लेकिन यहां कुछ लोग एक कदम आगे बढ़कर इस क्षेत्र में लाभ कमा रहे हैं जबकि इस समय किसान फसल बर्बाद होने का दुख झेल रहे हैं।

28 april 15

28 april 15
http://kisanhelp.in/

5 june 2015
29 june 2015
biofuel
16.10.15

आदमी बूढ़ा कब होता है?

आदमी बूढ़ा हो जाता है तो कमाना छोड़ देता है
 पर सच्चाई यह है कि जब आदमी कमाना छोड़ देता है तो बूढ़ा हो जाता है।
-ऐसा मेरे गुरूजी ने अपने सत्संग में बताया भोपाल मेें।

सोमवार, 27 अप्रैल 2015

भोपाल से साँचाी एवं भीमबेठिका बस सर्विस

bhopal to sanchi bus and bhopal to bhimbetka bus
म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा ये बस सर्विस शुरू की गई है लगता है केवल भोपाल के बाहर के लोगों या ये कहे कि केवल पर्यटकों को ध्यान में रख कर ही ये सेवा तैयार ​की गई है जिसमें की टूर का टाइम बहुत ही ज्यादा है।

27 april 2015

शनिवार, 25 अप्रैल 2015

आॅनलाईन शॉपिंग के बाद की परेशानियां

आॅनलाईन शॉपिंग के बाद की परेशानियां
जब भी कोई प्रोडक्ट आप आनलॉईन खरीद रहे हों उस समय आॅर्डर करने से पहले एक बार प्रोडक्ट के नीचे रिव्यू या कमेंट जरूर पढें हो सकता है आप तुरंत अपना मूड चेंज कर लें

25 april 15

25 april 15

बुधवार, 22 अप्रैल 2015

इंग्लिश से हिन्दी में शब्दों को बदलें

English to Hindi converter
यहां मै कुछ आॅनलाईन लिंक आपको दे रहा हूं जिनको कि मैने प्रयोग कर देखा है लगभग सही सही नाम इंग्लिश में बदल जाते हैं।

LINK 1

LINK 2

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

नेता v/s अफसर

politician vs bureaucrat
आजकल ये तब देखने को मिलता जब महापौर महोदय पूरे भोपाल में सफाई अभियान चला रहे हैं और भोपाल की जो नई नई 80 फीट चौड़ी सड़के बनी हैं उन पर जगह जगह घूड़ा या कूड़ा पड़ा हुआ है। एम.पी. नगर जो कि भोपाल का मिनी बाम्बे कहलाता है ये नजारा यहां आम है। और भी बहुत से उदाहरण हैं आये दिन भोपाल के लिडिंग न्यूज पेपर में छपता रहता है।

सोमवार, 20 अप्रैल 2015

क्या आप गंवाने के लिये कमा रहे हैं


इस पोस्ट का शीर्षक यह भी हो सकता था
ये लोग अपने धन को एक ही दिन में डबल नही, चौगुना बढ़ा रहे हैं।
मै यहां बात करना चाहता हूं उन लोगों के विषय में जिन्हे हम ​प्रतिदिन की दिनचर्या में नजरअंदाज कर देेते हैं या इन्हें पैसे देते समय ये सोचते हैं इतने में हमारा क्या जाता है। नीचे मै कुछ उदाहरण लिख रहा हूं शायद उससे आपकी दिमाग की बत्ती जले कि ये क्या हो रहा है:

हृदय रोगी बच्चों का फ्री इलाज

free heart surgery in india

मेरे एक मित्र है जो कि एक ग्राफिक्स डिजाईनर भी है उसकी बच्ची का भी यहीं इलाज हुआ था।


शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015

नेट न्यूट्रेलिटी

आजकल यह मुद्दा छाया हुआ है लोगो की उत्सुकता अभी केवल शब्द का अर्थ समझने तक ही सीमित लग रहा है और विशेषज्ञों का रूख लोगों को इसके बारे में जागरूक करने में है। मेरे ये कहना है कि जबसे डीटूएच टीवी आया है तब से फ्री—टू—एयर चैनल देखने के लिये भी केबल आॅपरेटर्स को भुगतान करना पड़ रहा है। केबल न्यूट्रेलिटी के लिये भी जागरूकता की शुरूआत होनी चाहिये।

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

फोटोशॉप में तिरछे फोटो को सीधा करना

Diagonally to straighten photos in Photoshop

ये ट्रिक मेरे एक मित्र से पूछकर मैने यहां लिख रहा हूं। ये एकदम आसान ट्रिक है
1. सबसे पहले जो फोटो तिरछा है अथवा तिरछा स्कैन किया गया है या ​खींचा गया है उसे फोटोशॉप में ओपन करें
2. अब जो टूल चित्र 1 में दिखाया गया है उसे सलेक्ट कर चित्र में दिखाएं अनुसार खींचे
अब चित्र  के अनुसार ओके पर क्लिक करें आपका फोटो सीधा हो जायेगा।

कहीं कुछ कमियां हैं

जैसे एमएस वर्ड में किसी बुक के यदि आपको बीच से कुछ पेज डिलीट करना हो तो ऐसा कोई आप्श्न नही है। जो भी आप्शन बताएं गये हैं वे केवल टैक्सट मेटर को डिलीट करने के बताये गये हैं।

एंड्रायड फोन में रीस्टार्ट का बटन नही दिया गया। जिससे यदि आपने मोबाइल हैंग होने पर बंद कर दिया तो दुबारा उसी बटन से आपको ही मोबाइल चालू करना पड़ेगा।

यूट्यूब ने अपनी ओर से डाउनलोड का बटन क्यो नही दिया साईट पर। ज​बकि अन्य वेबसाइट और एप्स ये सुविधा उपलब्ध् करा कर अपना फायदा करते हैं।

विंडो 32 विट में यदि 4 जीबी से ज्यादा की रेम लगी है तो पूरी रेम यूज क्यो नही की जा सकती।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

कहानियां फिल्मी स्टाइल में

कहानियां फिल्मी स्टाइल में लेकिन जीवित व्यक्ति् से संबंधित हैं और काल्पनिक न होकर सत्य घटना पर
आ​धारित हैं

बुधवार, 25 मार्च 2015

काश फोरव्हीलर और दुपहिया वाहन के लिये समान व्यवहार करता ये प्रशासन

No petrol without helmet in MP
बहुत दिनों से या कहें कि बहुत वर्षों से कुछ सवाल मन में उठते हैं जैसे कि भले ही पूरे भोपाल में साल में एकाद बार ही नशे में फोरव्हीलर गाड़ियों के ड्रायवर्स की जांच होती हो, भले ही नियमों को ताक पर रख कर नो एंट्री टाइम में डम्परों को शहर में प्रवेश दिया जाता हो, भले ही अवैध होडिंग्स लगे हो जिन पर गैलेमर से भरपूर चित्र लगे हों, भले ही प्राइम लोकेशन की रोडों पर आधे—आधे ​फीट के गड्डे लोगो की जान के लिये आफत साबित हो रहे हों लेकिन जुर्माना वसूला जाता है केवल दुपहिया वाहनों के राइडरों से जो कि हेलमेट नही पहनते। मैने स्वयं और दूसरों पर सर्वे किया है कि ये जो हेलमेट हमारे आसपास मिलते हैं ​उन्हें हम जब पहनकर वाहन चलाते हैं उस समय हमें साइट का नही दिखता ये बात आपने भी अनुभव की होगी। नीचे जो न्यूज पेपर कटिंग लगी हुई है उसमें जो आदेश जारी करने की बात कही गई है, काश ऐसा ही एक आदेश फोरव्हीलर और हेवी ट्रकों के ड्रायवरो के लिये भी जारी किया जाना चाहिये जिन्हे डीजल या पेट्रोल देने से पहले ये जांचा जाये कि उन्होंने  किसी मादक पदार्थ का खासतौर से शराब  का नशा तो ​नही किया है।

सोमवार, 23 मार्च 2015

विश्व जल दिवस पर

आज विश्व जल दिवस पर पानी के बारे में कुछ नई बातें पढ़ने को मिली जो यहां शेयर कर रहा हूं। जो भोपाल की झीलों में पानी के प्रदूषण के बारे में छपा है वह बहुत वर्षों पहले अगर छपता तो शायद भोपाल के तालाबो का पानी इतना ज्यादा प्रदूषित होने से बच जाता।

बुधवार, 18 मार्च 2015

फ्री वर्डप्रेस होस्टिंग सर्विस

मैने कुछ वेबसाईट सर्च की हैं जो कि फ्री होस्टिंग सर्विस उपलब्ध कराती हैं खासतौर पर वर्डप्रेस पर वेबसाईट शुरू करने वालों के लिये। मैने अभी तक इसमें से किसी को ट्राई नही किया है केवल आपकी जानकारी के लिये लिंक यहां उपलब्ध करा रहा हूं। भविष्य में अनुभव भी शेयर करूंगा।

http://www.000webhost.com/

http://wpnode.net/free-wordpress-hosting/

http://freehostingnoads.net/

https://byethost.com/index.php/free-hosting

http://www.zymic.com/free-web-hosting/

http://www.biz.nf/free-wordpress-hosting.php

http://www.awardspace.com/

http://www.gigarank.net/

चरणामृत

संडे के न्यूज पेपर में ये आर्टिकल आया पढ़कर समझ आया कि मंदिरों आखिर चरणामृत क्यो बांटा जाता है।

charanamrit

सीखने और पढ़ने की कोई उम्र नही होती

सीधी भाषा में कहें तो हमेशा अपडेट होते रहना चाहिये


सोमवार, 9 मार्च 2015

नकल के लिये अक्ल की जरूरत होती है।

ये लेख आज पढ़ा शुरू में तो लगा जैसे ये कोई बहुत ही महान पुरूष की गाथा कही जा रही है लेकिन कहानी में Twist है, पढ़ें :


गुरुवार, 5 मार्च 2015

चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति आपकी बचत पर

the power of compounding, the power of compound interest
ये विज्ञापन आज न्यूज पेपर में देखा,  यदि इसे ध्यान से अध्ययन करें तो हम सब भी बचत के प्रति सजग हो सकते हैं।

the power of compound interest in hindi



शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

आॅनलाईन हो लेकिन जरा बचके

भारत में बनी हुई हिन्दी में " login connected online" movie कल देखी विडियोकॉन मूवी 1 पर बीच से, लेकिन समझ आ गई कि कैसे सेक्सी लड़कियां लड़को को फंसाती हैं और कैसे चॉकलेटी लड़के लड़कियों और घरेलू महिलाओ को पैसे के लिये यूस करते हैं। और कैसे कार्ड का फर्जीवाड़ा करते हैं लोग, जानकारी चुरा कर।

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

कुत्ते को पालने में सावधानी जरूरी है।

hydatid cyst treatment
कल ये न्यूज पढ़ी लगा आप सभी के साथ शेयर करना चाहिये ताकि हम भी कुत्तों को पालने में सावधानी बरतें।

hydatid cyst treatment in bhopal
hydatid cyst treatment in bhopal

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015

आज ​थर्ड आई यानि ​तीसरी आंख की जरूरत आन पड़ी है।

requirement of cctv cameras for cutting crime
मै आये दिन न्यूज पेपर में खबर पढ़ता रहता हूं जिसमें कि भोपाल पुलिस को मेन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को पकड़ने में बहुत बड़ीं सफलताएं हाथ लगी हैं।

बुधवार, 11 फ़रवरी 2015

रेल्वे के लिये कुछ सुझाव

suggestion for railway
रेल्वे के लिये कुछ सुझाव ताकि इस तरह की घटनाएं न हो
पिछले दो दिनों में और पिछले 3 माह पहले भोपाल रेल मंडल में बहुत दर्दनाक घटनाएं हुई हैं ​इन घटनाओं से किसी जनसमूह को हानि न होकर  किसी एक व्यक्ति् को इतनी हानि पहुंची है कि पूरा भोपाल उनके प्रति संवेदना से भर गया है। कुछ महिने पहले एक लड़की को चलती ट्रेन से फेक दिया गया था जो कि 2—3 माह से भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में कोमा में रही अब जाकर उसे होश आया है।
मुझे कुछ सुझाव सूझ रहे हैं यहां मै उन्हें इस लेख के माध्यम से रेल्वे को देना चाहता हूं :

गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

हृदय परिवर्तन

आज सुबह—सुबह ये न्यूज पढ़ी लगा कि अच्छे कार्य को सबको बताना चाहिये इसलिये यहां आप सभी के साथ ये न्यूज शेयर कर रहा हूं।

5 feb 2015

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015

कोरलड्रा की डिफाल्ड सेंटिंग पुन: प्राप्त करें

how to restore default settings in coreldraw
कभी कभी हमारे अलावा भी बहुत से लोग होते हैं जिन्हें भ्रम होता है कि वे भी coreldraw में  में एक्सपर्ट हैं और वे बड़ी ही लावरवाही से coreldraw चलाते हैं जिससे कि कुछ सेंटिंग जैसे टूलबार या फाइल menu के नीचे जो प्रोपट्री, टैक्स इत्यादि की जो बार आती है उसे उपर नीचे कर देते हैं जो कि बड़े जतन करने पर भी पहले जैसी नही हो पाती। आखिर में हम थक हार कर को दुबारा coreldraw इंस्टाल करते हैं।
तो आइये इस समस्या का समाधान हाजिर है ताकि मेरी तरह आप भी इस समस्या को चुटकियों में हल कर सकें
1. सबसे पहले डेक्सटाप पर जो coreldraw का आइकॉन है या शॉर्टकट है उसे सलेक्ट करें एवं F8 Key दबाकर रखें एवं अब इस coreldraw शार्टकट पर ​डबल क्लिक कर खोलें

1. double click on corel icon with holding F8 key


2. अब आपके सामने एक विंडो प्रकट होगी जो आपसे पूछेगी कि क्या आप की डिफा​ल्ड सेटिंग करना चाहते हैं तो आप yes करें


2. click on YES

अब देखें जो coreldraw खुला है उसमें setting पहले जैसी हो चुकी होंगी

कोरलड्रा में इमेज या पिक्चर की क्वालिटी सुधारें कोरल फोटोपेंट की सहायता से

improve image quality in corel draw x7
improve image quality in corel Photopaint
कल मैने कोरलड्रा की वर्कशॉप जो कि एम पी नगर भोपाल में आयोजित की गई थी एक होटल में अटैन्ड की वहां बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताई गई जिसमें से ये एक है।
कभी कभी हमें नेट से हमारी पसंद की इमेज मिल तो जाती है लेकिन वह कोरल में यूस करने पर वह फट रही होती है या उसे हम किसी बडे ग्राफिक्स बनाने के लिये यूस नही कर सकते जैसे होडिंग्स या बैनर जिसमें कि हाई क्वालिटी की इमेज की आवश्यकता होती है। अत: हम यहां सीखेंगे कि कैसे हम नेट से ली गई कम रेजोलूशन की इमेज को कोरल फोटोपेंट की सहायता से अच्छा कर सकते हैं ताकि उसका आउटपुट संतुष्टजनक हो।

बुधवार, 21 जनवरी 2015

प्रोडक्स की एक्पायरी डेट लिखने का फार्मेट चेंज होना चाहिये।

कोई भी प्रोडक्स जो आपके घर में किराने की दुकान से आ रहा है जैसे बिस्क्टिस, मैगी, तेल, चिप्स, इत्यादि जो भी हम अपने बच्चों को खिला रहे हैं और हम भी खा रहे हैं उन पर लिखा होता है मेन्यूफेक्चिरिंग ​डेट यानि की उत्पाद दिनांक लेकिन हम यदि इसकी एक्पायरी डेट पैकेट पर ढूंढे तो हम पाते हैं लिखा होता है best before 5 months बहुत ही बारीक अक्षरों में जिसे कि सी​नियर सिटीजन या 55 साल के व्यक्ति तो बिना लेंस के नही पढ़ सकते। और अधिकतर लोग शोपिंग मॉल या किराने की दुकान में बिना एक्यापरी पढ़ने के झंझट से बचते हुए एक्सपारी डेट का माल खरीद लेते हैं जो कि दुकानदार बेचने की फिराक में रहते हैं।
मेरा सुझाव ये है कि जहां मेन्यूफेक्चिरिंग डेट अंकित होती है उसी फार्मेट में उसी जगह एक्सपायरी डेट अंकित होनी चाहिये ताकि सभी पढ़ सके और एक्सपायरी डेट का माल खाने के होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें। खासकर बच्चे।

मंगलवार, 20 जनवरी 2015

विश्वास सत्य पर टिकता है और घृणा झूठ से पैदा होती है

हम अपनी प्रतिदिन की चर्या में देखते हैं, कि कुछ लोग हर बात पर झूठ बोलते हैं जैसे कि उनसे किसी कुबेर के खजाने का पता पूछा जा रहा हो। धीरे—धीरे ऐसी व्यक्तियों के प्रति लोगो का व्यवहार बदलता जाता है और वे किसी के विश्वास के योग्य नही रह जाते ​बल्कि यदि वे किसी गंभीर बात या चर्चा में भी झूठ का सहारा लेते हैं या छोटी छोटी बातों को छुपाते हुए झूठ बोलते हैं तो वे लोगो की घृणा के शिकार हो जाते हैं। जैसे यदि आपका कोई नौकर या घर का सदस्य घर के खर्चों के बारे में पूछे जाने पर झूठ बोलता है तो वह धीरे धीरे विश्वास खोता जाता है घृणा का पात्र हो जाता है। इसी को यदि हम गंभीर विषय पर बात करें तो जो पति—पत्नि होतें हैं यदि वे आपस में झूठ का सहारा लेते हैं तो उनका वैवहिक जीवन क्लेश से भर जाता है।

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015