पृष्ठ

शुक्रवार, 30 जनवरी 2015

कोरलड्रा में इमेज या पिक्चर की क्वालिटी सुधारें कोरल फोटोपेंट की सहायता से

improve image quality in corel draw x7
improve image quality in corel Photopaint
कल मैने कोरलड्रा की वर्कशॉप जो कि एम पी नगर भोपाल में आयोजित की गई थी एक होटल में अटैन्ड की वहां बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताई गई जिसमें से ये एक है।
कभी कभी हमें नेट से हमारी पसंद की इमेज मिल तो जाती है लेकिन वह कोरल में यूस करने पर वह फट रही होती है या उसे हम किसी बडे ग्राफिक्स बनाने के लिये यूस नही कर सकते जैसे होडिंग्स या बैनर जिसमें कि हाई क्वालिटी की इमेज की आवश्यकता होती है। अत: हम यहां सीखेंगे कि कैसे हम नेट से ली गई कम रेजोलूशन की इमेज को कोरल फोटोपेंट की सहायता से अच्छा कर सकते हैं ताकि उसका आउटपुट संतुष्टजनक हो।

सबसे पहले आप अपने जीमेल के ईमेल को खोल लिजिये क्योकि कोरल फोटोपेंट में ​इसकी आवश्यकता पडेगी।
1. जिस र्इमेज को आप ठीक करना चाहते हैं उसे कोरलड्रा में इंपोर्ट करें या डायरेक्ट कोरल फोटो पेंट में खोल लें।
2. अब चित्र 1 के अनुसार पर क्लिक करें।
image 1



3. अब आपको BenVista PhotoZoom पर रजिस्टर्ड करना होगा अपने ईमेल पते के साथ तब कुछ समय बाद आपके ईमेल पर एक अनलॉक कोड आयेगा उसे यहां पेस्ट कर दें एवं अब चित्र 2 के अनुसार इस ईमेज की क्वालिटी अपने अनुसार बढाएं।


image 2
4. अब चि. 2 के अनुसार इसे सेव करें।

5. इस इमेट को यूस करने के लिये कोरलड्रा में इंपोर्ट करें।
final result

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें