पृष्ठ

गुरुवार, 20 अगस्त 2015

हमारे शरीर का पावर हाउस


आज प्रात: मेरे गुरूजी द्वारा बताया गया कि हमारे शरीर में जो मेरूदंड अर्थात रीड की हड्डी हमारे शरीर का पावर हाउस होती है इसमें से होकर अनेक नाड़ियां होकर गुजरती हैं। इन नाड़ियों के जो जंक्शन यानी जहां ये नाड़ियां एक दूसरे को क्रॉस करती हैं वे हमारे चक्र होते हैं। जिन्हे प्राणायाम एवं योग द्वारा जागृत किया जाये तो हमारे अंदर अनेक तरह की शक्तियां प्रवाहित होने लगती हैं। हमारी मेरू जितनी लचीली होगी हमारे शरीर में रोगों से लडने की जीवनी शक्ति उतनी ही पावरफुल होती जायेगी। इसलिये प्रतिदिन कुछ आसान करना चाहिये। सबसे पहले कुछ आसान उसके बाद प्राणायाम।
यदि विज्ञान और मेडिकल साइंस के क्षेत्र में देखें तो जब आदमी रोगमुक्त नही हो पा रहा होता है तो डाक्टर्स अंत में बोनमेरू हमारी मेरू से लेते हैं और रक्त को मिलाकर, पूरे शरीर को वायरस और बेक्टिरिया मुक्त कर शरी में इंजेक्ट करते हैं जिससे शरीर का नवनिर्माण शुरू हो जाता है।
















wikipedia.org

बुधवार, 19 अगस्त 2015

डाटा कलेक्ट करने के ये घटिया तरीके

आजकल भोपाल एवं पूरे मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूल्स में अक्सर ड्राइंग कम्पीटीशन होते रहते हैं। बच्चे घर पर आकर एक फार्म भरने के लिये कहते हैं।अभिभावक भर देते हैं। फिर उनके पास फायनेंस या इंश्योरेंस कम्पनियों के फोन आते हैं कि आपके बच्चे ने हमारी कम्पनी द्वारा आयोजित ड्राइंग कम्पीटिशन में हिस्सा लिया था जिसमें कि उसकी ड्राइंग सलेक्ट हुई हैं आप आज ही या संडे को फलां समय पर अपनी फैमली सहित आइये हमारे द्वारा आपके लिये एक कार्यक्रम आयो​जित किया गया है वहीं आपके बच्चे को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।
 बच्चे कितनी भी अच्छी ड्राइंग बना लें उससे उस कम्पनी को कोई मतलब नही होता, मतलब होता है तो केवल डाटा कलेक्ट करने से।

मंगलवार, 4 अगस्त 2015

क्लासीफाइड वेबसाईट कैसे बनाएं

How to build classified website
आप अपनी स्वयं की क्लासिफाइड वेबसाईट बना सकते हैं वो भी बिना ज्यादा किसी प्रोग्रामिंग ज्ञान अथवा बिना वेव डेव्हलपर की मदद से। यदि आप को थोड़ा भी वर्डप्रेस के ब्लॉग के सेटअप का ज्ञान है तो आप अपनी क्लासि​फाइड वेवसाईट शुरू कर सकते हैं।

सोमवार, 3 अगस्त 2015

बिना कार के मालिक बने, कार का मजा एक तरीके से

आज ये ले​ख पढ़ा लगा शेयर करना चाहिये जिसमें बताया गया है कि कैसे आप रेडियो टैक्सी का अपनी कार की तरह यूज कर सकते हैं।