पृष्ठ

बुधवार, 9 सितंबर 2015

सेक्स और अश्लीलता से ज्यादा क्राइम करने के तरीके दिखाने को सेंसर किया जाना आवश्यक है

children learning crime through television

आये दिन समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है फलां ने फलां ​की बेहरहमी से हत्या की। बच्चे भी आजकल आत्महत्या करने लगे हैं। महिलाएं भी अपने बच्चों सहित आत्महत्या कर रही है। बच्चों का लगातार अपहरण हो रहा है। बच्चियों का रेप। ये कोई किताबी बाते नहीं है आप किसी भी दिन का भोपाल का ईपेपर खौल कर देख लें। हर दूसरे दिन चेन स्नेचिंग होती है और लूट—डकैती की तो कोई गिनीती ही नही।
महिलाएं पतियों को आॅफिस जाने के बाद क्राइम एवं क्राइम के नाट्य रूपांतरण के सीरियल बच्चों सहित देखती हैं। बच्चे भी नेट पर क्राइम से संबंधित गेम खेलते रहते हैं। सभी प्रमुख मूवी चैनल्स पर साउथ इंडियन मारकाट वाली फिल्में चल रही हैं। बिना किसी रोक टोक के।
सेंसर बोर्ड केवल नग्नता को हटा रहा है। आज जरूरत है टीवी सीरियल्स को सेंसर बोर्ड से पास कराने एवं क्राइम वाले गंभीर दृश्यों को हटाने की। यहां कलम घसीटने से कोई मतलब मुझे नजर नही आता। जरूरत है अपने विवेक से अपने घर में न्यूज चैनल्स एवं क्राइम आधारित कार्यक्रमों को ब्लॉक करने की।
9 sept 2015

9 sept 15
9 sept 2015
9 sept 2015

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

पर्सनल लोन के लिये सैलरी अकाउंट क्यो जरूरी कर रखा है

why salary account is compulsory for personal loan in Govt Bank
मुझे एक छोटा सा व्यापार करने के लिये जो कि सस्ती दरों पर लोगो को भोजन पहंुचाने पर आधारित है शुरू करना है लेकिन अभी तक पिछले 3 महीनों में मै लगभग हर बैंक में अप्लाई कर चुका हंू, प्राइवेट बैंक तो बिना किसी सिक्योरिटी के लोन देने को तैयार नही। और जो सरकारी बैंक हैं भले ही आपका 10 वर्ष पुराना से​विंग अकाउंट उस सरकारी बैंक में है तथा उसका रिकार्ड भी बहुत अच्छा है तो भी ये सरकारी बैंक प्राइवेट सर्विस करने वालों को लोन नही देतीं यदि आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत हैं तब भी सेलरी अकाउंट उस बैंक में होना जरूरी है तभी आपकों ये लोन के लिये योग्यता की श्रेणी में रखती हैं।
ये सरकारी बैंके हम लोगों का पैसा जमा तो करती हैं लेकिन लोन देतीं है केवल सफेद हाथियों यानि बड़े—बड़े उद्योगपतियों को न की देश के आम नागरिकों को।

शनिवार, 5 सितंबर 2015

गूगल क्रोम से अनावश्यक सर्च इंजन या टूलबार कैसे हटाएं

remove unwanted search engines from chrome

जब हमारे कम्पयूटर पर कोई अंजान व्यक्ति कुछ डाउनलोड करने के चक्कर में अनावश्यक टूलबार इंस्टॉल कर देता है या हमारे द्वारा ऐसा हो जाता है तो आप दिये गये लिंक पर टूल डाउनलोड कर क्रोम को रिसेट या क्लिनअप कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विडिया देखें




https://www.google.com/chrome/cleanup-tool/